ममता ने लगायाअसहिष्णुता बढ़ने का आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि देश में असहिष्णुता का माहौल है। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील की। शहर में एक ईद समारोह में ममता ने कहा, “मुझे पता है कि असहिष्णुता के माहौल ने इस देश को बेहद दर्द दिया है। हम यहां सबके लिए हैं। हम एकजुट हैं।”ममता ने कहा, “एकजुट रहिए। कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।”
Also Read:बार्सिलोना के लिए खेल सकता है ब्राजील का यह स्टार खिलाड़ी
संयुक्त राष्ट्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रविवार को नीदरलैंड्स से लौटीं तृणमूल अध्यक्ष ने कहा, “हम पहले मनुष्य हैं। इसके बाद हिंदू, मुस्लिम और ईसाई हैं। हम सब एक हैं। हम सबके लिए हैं और सबके लिए लड़ते हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)