जानिये, ब्रिटेन ने कैसे लागू की जबरिया छुट्टी पर भेजे गये लोगों के लिए जॉब बचाओ योजना?
ब्रिटिश सरकार की नौकरी बचाओ योजना के तहत 140000 कंपनियों ने किया आवेदन
लंदन : ब्रिटेन Britain के चांसलर ऋषि सुनक ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण छुट्टी पर भेजे गए कर्मचारियों के वेतन भुगतान में मदद के लिए सरकार द्वारा नौकरी बचाओ योजना घोषित किए जाने के चंद घंटे के अंदर ही Britain की 140,000 कंपनियों ने इसके तहत आवेदन कर दिया है।
2,500 पाउंड प्रति माह तक भुगतान होगा
बीबीसी के अनुसार, यदि Britain के कर्मचारियों को जबरन छुट्टी पर भेजा गया है तो कोरोनावायरस जॉब रिटेंशन स्कीम के तहत Britain सरकार उन कर्मचारियों के वेतन के 80 प्रतिशत हिस्से का, 2,500 पाउंड प्रति माह तक भुगतान करेगी।
अुनमान है कि लॉकडाउन के कारण लाखों कर्मचारी छुट्टी पर होंगे।
यह भी पढ़ें : यूपी के हाटस्पॉट इलाकों की निगरानी ड्रोन से
10 लाख लोगों के वेतन की व्यवस्था
मेट्रो समाचार पत्र की रपट के अनुसार, Britain के सुनक ने सोमवार को नं. 10 दैनिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि एचएमआरसी की योजना सुबह आठ बजे घोषित किए जाने के बाद से 140,000 कंपनियों ने इसके तहत आवेदन कर दिया है। ये आवेदन 10 लाख लोगों के वेतन के बराबर हैं, जो लॉकडाउन के दौरान छुट्टी (फर्लो) पर रहने के दौरान 80 प्रतिशत वेतन पाएंगे, अन्यथा उन्की नौकरियां चले जाने का खतरा था।
यह भी पढ़ें: गांव और किसानों के साथ मजबूती से खड़े होने का वक्त
छह कार्यदिवस पर कर्मचारियों को भुगतान के लिए पैसे मिल जाएंगे
भारतीय मूल के चांसलर सुनक ने कहा कि Britain की कंपनियों को छह कार्यदिवस पर कर्मचारियों को भुगतान के लिए पैसे मिल जाएंगे और उन्हें अपडेट भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना: बचाव के उपायों से तय होगा भविष्य
उन्होंने कहा कि “हमने इस तरह का आर्थिक संकट कभी नहीं देखा” और इसके साथ ही उन्होंने सीधे तौर पर एचएम रेवेन्यू एंड कस्टम (एचएमआरसी) और एचएम ट्रेजरी विभाग के हजारों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने अथक काम कर के इस योजना को साकार किया।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)