सोनम कपूर के फैशन लेबल ने जीता यह अवॉर्ड…
अभिनेत्री सोनम कपूर(Sonam Kapoor) और उनकी बहन रिया कपूर के फैशन लेबल रीसन को पीपुलर फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने वीगन (शाकाहार) सामग्रियों से तैयार बैग्स की रेंज के लिए कम्पैशनेट (संवेदनशील) बिजनेस अवार्ड प्रदान किया है। पेटा की फैशन विशेषज्ञ व मशहूर हस्तियों और मीडिया परियोजनाओं की एसोसिएट मैनेजर बेनजीर सुरैया ने कहा, “ग्राहकों की क्रूरता मुक्त (पशुओं के प्रति) फैशन की मांग चरम पर है और रीसन जैसी संवेदनशील कपंनियों का धन्यवाद।
पशुओं की हत्या के बिना भी शानदार लुक पाना अब बेहद आसान हो गया है।” सोनम इससे पहले पेटा की ओर से हॉटेस्ट वेजीटेरियन (शाकाहारी) सेलिब्रिटी पुरस्कार जीत चुकी हैं।
Also read : दक्षिण कोरिया के बैंकों को हैकर्स ने दी ये धमकी…
अभिनेत्री 2015 में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री को पत्र लिखकर जीवविज्ञान के छात्रों द्वारा कक्षाओं में परीक्षण के लिए जीव-जंतुओं की चीड़-फाड़ किए जाने पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाने के लिए आग्रह कर चुकी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)