गोरखपुर ऑक्सीजन कांड : बच्चों की मौत मामले में निलंबित डॉक्टर बहाल
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते 60 से ज्यादा नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 60 से अधिक नवजात बच्चों की मौत के बाद निलंबित किए गए डॉक्टरों को बहाल कर दिया गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते 60 से ज्यादा नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।
सभी डॉक्टर बहल-
निलंबित डॉक्टरों में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव मिश्रा और डॉक्टर सतीश कुमार बहाल हुए। राज्यपाल ने दोनों डॉक्टरों के सस्पेंशन को बहाल किया है। अब पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव मिश्रा आचार्य पैथोलॉजिस्ट के पद पर और डॉक्टर सतीश कुमार को एनेस्थीसिया लॉजिस्ट के पद पर तैनाती की गई है।
वहीं, डॉक्टर पूर्णिमा शुक्ला भी बहाल हो गई हैं लेकिन वे रिटायर हो चुकी हैं। डॉ. पूर्णिमा मिश्रा का पेंशन और सभी फंड उनके खाते में ट्रांसफर हो गए हैं।
सभी आरोपों से मुक्त कफील खान-
वहीं, गोरखपुर ऑक्सीजन कांड में निलंबित डॉक्टर कफील खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में ऑक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की मौत हो गई थी जिसके बाद इस मामले में डॉक्टर कफील को सस्पेंड कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: केजीएमयू : ऑक्सीजन की कमी ने छीन ली 3 बच्चों की जिंदगी
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में बच्चों के मौतों का सिलसिला जारी