हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!- ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट
ट्रंप के साथ अमेरिका की प्रथम महिला और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी होंगी साथ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पहुंचने से पहले हिंदी में ट्वीट किया,’हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’ ट्रंप की अगवानी के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक रोड शो करेंगे और आज मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वह 1,00,000 से अधिक लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आज दोपहर में गुजरात पहुंचेंगे।
अहमदाबाद में रोड शो
गुजरात: कलाकारों के साथ-साथ अहमदाबाद हवाई अड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक जाने वाले मार्ग पर दर्शक भी मौजूद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक रोड शो करेंगे और आज मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आज यहां पहुंच रहे हैं।
ट्रंप ने कहा- कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरे पर पहुंचने से ठीक पहले एक और ट्वीट किया है। ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे।
आगरा- ताजमहल क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की तैनाती
अमेरिका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आगरा भी जाएंगे। वह ताजमहल का दीदार करेंगे।राष्ट्रपति की यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर आगरा के एसपी रोहन पी बोत्रे ने कहा कि ताज महल क्षेत्र को सुरक्षित किया गया है। ताजमहल क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी और उसके अंदर नागरिक बल और सीआईएसएफ की तैनाती होगी। यहां तक कि एनएसजी और एटीएस भी यहां आए हैं।उन्बोंने कहा अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों और भारतीय एजेंसियों के बीच उचित समन्वय है।
दोपहर में गुजरात पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आज दोपहर में गुजरात पहुंचेंगे। ट्रंप साबरमती गांधी आश्रम की यात्रा के बाद शहर के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप नामक कार्यक्रम में 1,00,000 से अधिक लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। अहमदाबाद से अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने से पहले आगरा में एक संक्षिप्त ठहराव करेंगे, जहां वे ताजमहल का दौरा करेंगे।
गुजराती व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी
समाचार एजेंसी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, अहमदाबाद में गुजराती व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल के शेफ सुरेश खन्ना ने इसकी जानकारी दी। वे ट्रंप के लिए तैयार किए जाने वाले व्यंजनों के प्रभारी हैं। उन्होंने बताया कि फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज़, नायलॉन खमन, ब्रोकोली और मक्का समोसा, दालचीनी सेब पाई जैसे व्यंजनों को परोसा जाएगा। इसके अलावा आइस टी, स्पेशल अदरक चाय, और स्नैक्स भी होगा।
यह भी पढ़ें: भारतीय कलाकार ने 20 दिन में बनाई ट्रंप की बेहतरीन तस्वीर
यह भी पढ़ें: आगरा : राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में लंगूर भी होंगे तैनात
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)