यूपी: 97 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से जीती जंग, मेडिकल जगत को दी उम्मीद की किरण

0

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार को कोरोनावायरस के नौ नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,008 हो गई है, लेकिन एक बुजुर्ग द्वारा इस महामारी को मात दिए जाने के बाद शहर का माहौल खुशनुमा हो गया है।

मेडिकल जगत को दी उम्मीद की एक किरण

97 वर्षीय यह शख्स पेशे से एक इंजीनियर रह चुके हैं। वह गांधी नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं। कोरोना से उनके ठीक होने से न केवल सबके चेहरे पर मुस्कान है, बल्कि इसने मेडिकल जगत को उम्मीद की एक किरण भी दी है। यहां कोरोना के इलाज को समर्पित एक सरकारी अस्पताल में उनका उपचार किया गया है।

गुरुवार को आगरा में दो और लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है। जिलाधिकारी पी.एन.सिंह ने कहा कि 840 मरीज ठीक हो चुके हैं और 112 का उपचार चल रहा है।

आगरा में कंटेनमेंट जोन

जिले में अब तक 15,940 नमूने एकत्रित किए गए हैं। आगरा में अब 43 शहरी और 23 ग्रामीण कंटेनमेंट जोन हैं।

मथुरा में गुरुवार को 38 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से अधिकतर प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं, जो अन्य राज्यों से अपने घर लौटे हैं।

एटा में सात, मैनपुरी और फिरोजाबाद में क्रमश: दस-दस मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: कोविड-19 : भारी पड़ेगी दिशा-निर्देशों की अनदेखी

यह भी पढ़ें: इटली में कोविड-19 से 24 घंटों में 71 मौतें, अब तक 34 हजार से अधिक मौतें

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More