यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसकों कहां मिली तैनाती ?
एक बार फिर यूपी में तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है और इस बार प्रदेश के 8 आईपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है. इसमें कुशीनगर और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसके चलते उदयशंकर को फतेहपुर से हटा कर उनके स्थान पर धवल जायसवाल को नियुक्त किया गया है. वहीं उदय शंकर को लखनऊ का प्रशिक्षण एवं सुरक्षा पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
इसके साथ ही सरकार की तरफ से आईपीएस के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार, अजय कुमार जो पहले अलीगढ़ पीएसी की 38 वीं वाहिनी में सेनानायक थे, अब उन्हें लखनऊ पीएसी की 32 वीं वाहिनी में सेनानायक बनाए गए हैं. वहीं आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा को लखनऊ पुलिस अधीक्षक से कुशीनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है.
जानें किन अधिकारियों के हुए तबादले ?
इसी कड़ी में आईपीएस अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बनाया गया है और उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ में नियुक्त किया गया है, जो पहले फतेहपुर में तैनात थे. वहीं आईपीएस धवल जायसवाल को फतेहपुर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है और शुभम पटेल को लखनऊ पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है.
Also Read: जिम जाने से पहले किन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ब्लैक कॉफी ?
आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडे को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज से 38वीं पीएसी अलीगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके साथ ही आईपीएस विवेक चंद यादव डीसीपी प्रयागराज हैं. इन दिनों वे लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर थी. योगी सरकार लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग कर रही है. यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिहाज से इन तबादलों को देखा जा रहा है. इसके लिए विभाग ने तबादला किए गए अधिकारियों की सूची जारी कर दी है. सभी अधिकारियों को तुरंत नई जिम्मेदारी लेने का आदेश दिया गया है. तबादला हुए अधिकारियों ने आदेश मिलने के बाद नई तैनाती के लिए जाने की तैयारी शुरू कर दी है.