चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, सभी पार्टियों ने प्रचार में झोंकी ताकत
लोकसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है सभी पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार लग चुकी हैं राजनैतिक दल वोट हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
लोकसभा चुनाव के सातवें औऱ आखिरी दौर के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। सभी राजनैतिक दलों के नेता मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खरगौन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस और महागठबंधन की भी चुनावी रैली-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आज उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक रोडशो करेंगी।
महागठबंधन की तरफ से चंदौली में समाजवादी पार्टी और बसपा की एक संयुक्त रैली का कार्यक्रम है। इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती आज यूपी के मिर्ज़ापुर में चुनावी रैली करेंगी।
69 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में होगा मतदान-
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा है। इस चरण में सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के 69 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को मतदान होना है।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के इस फैसले पर विपक्ष का हल्लाबोल, EC को बताया BJP का भाई
यह भी पढ़ें: ममता के समर्थन में आईं माया, कहा-BJP कर रही टारगेट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)