यूपी: बुजुर्ग महिला ने दिया कुत्ते के बच्चे को जन्म! पति ने किया दावा, जानें मामला
यूपी के बदायूं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक बुजुर्ग महिला ने कुत्ते के बच्चे को जन्म दिया है. जिसने भी यह खबर सुनी है सभी चौंक गए हैं. वहीं, डॉक्टरों ने इसे अंधविश्वास बताया है. लेकिन, बुजुर्ग महिला परिवार का दावा है कि उनके घर की महिला ने अपने गर्भ से कुत्ते के बच्चे को जन्म दिया है. जन्म देने वाली महिला और उसके पति का दावा है कि उसने एक पिल्ले को जन्म दिया है. महिला के मुताबिक, उसके सपने में भैरव बाबा आए थे और उन्होंने कहा था कि वह उनके गर्भ से कुत्ते के बच्चे के रूप में जन्म लेंगे.
पूरा मामला बदायूं के सहसवान तहसील क्षेत्र के जामुनी गांव का है. गांव की निवासी बुजुर्ग महिला लोंगश्री की उम्र 65 वर्ष है. उनके 3 बेटियां हैं और सभी की शादी हो चुकी है. महिला के दावे के मुताबिक, 17 साल से उनके पेट में एक गांठ थी. जब वह सोती थी तो उनके स्वप्न में भैरव बाबा दिखायी देते थे. भैरव बाबा कहते थे कि वह एक दिन कुत्ता के बच्चे के रूप में उनके गर्भ से जन्म लेंगे.
#बदायूं महिला ने कुत्ते को दिया जन्म,,सहसवान तहसील क्षेत्र के जामुनी गाँव का बताया जा रहा है मामला,गाँव मे मचा हड़कंप, कुत्ते को दूध पिला रहे ग्रामीण,पैदा हुई भ्रम की स्तिथि pic.twitter.com/PpXpoV3MGA
— ठाkur Ankit Singh (@ankit_singh08) November 13, 2022
महिला और उसके पति का दावा है कि 7 नवबंर को महिला ने कुत्ते के बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद महिला के घर लोगों की भीड़ जुटने लगी. महिला के पति मुंशीलाल ने बताया की उनकी 3 बेटियां हैं और वह अपने अपने ससुराल में रहती है. जबकि वह और उनकी पत्नी एक साथ रहती है.
हालांकि, ये खबर पूरी तरह से अफवाह बताई जा रही है. खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया से जुड़े मीडिया कर्मी महिला के घर पहुंचने लगे. जहां महिला की गोद में विकसित पिल्ला दिखा. वहीं, बुजुर्ग महिला के दावे में कितनी हकीकत है, यह प्रशासनिक जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. इस मामले पर डॉक्टरों ने अंधविश्वास बताते हुए कहा कि ऐसा हो नहीं सकता. मामले की जांच कराई जाएगी.
Also Read: पुलिस ने अक्षरा सिंह को किया ‘भगोड़ा’ घोषित, घर के बाहर चिपकाया नोटिस