भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नई दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है।
फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं। हार्ट में ब्लॉकेज के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। कपिल देव 61 साल के हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत ने बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार रहे कपिल देव ने 1983 में भारत को पहला विश्व कप में दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। कपिल देव करीब 10 महीने तक टीम इंडिया के कोच भी रहे थे।
कपिल देव से जुड़ी इस खबर को सुनते ही खेल जगत में हड़कंप मच गया। हर ओर उनकी सेहत की सलामती की दुआएं की जाने लगी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने कपिल देव की सेहत के लिए दुआएं मांगी।
Take care @therealkapildev! Praying for your quick recovery. Get well soon Paaji. 🙏🏼
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2020
Praying for your speedy recovery. 🙏🏻 Get well soon paaji. @therealkapildev
— Virat Kohli (@imVkohli) October 23, 2020
यह भी पढ़ें: कपिल देव की बायोपिक में नजर आएगे रणवीर सिंह
यह भी पढ़ें: जानें, किसने की कपिल देव की सिफारिश?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]