यूपी में कोरोना की दूसरी लहर, 24 घंटे में सामने आए 442 केस…

corona virus up

उत्तर प्रदेश में नई कोविड लहर का असर स्पष्ट तौर पर दिखाई देने लगा है। यहां महज पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 442 नए मामले सामने आए हैं। इन 442 मामलों में से 115 मामले तो केवल लखनऊ में दर्ज किए गए हैं।

लखनऊ में रोजाना 100 से ज्यादा मामले दर्ज होते देख जिला प्रशासन ने कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने वाले 542 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को कोरोनावायरस से संबंधित दिशानिर्देर्शो का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और कार्यस्थलों पर आने वाले सभी आगंतुकों का विवरण दर्ज करना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कोविड मामलों में फिर से हुई बढ़ोतरी को लेकर परीक्षणों, कांटेक्ट ट्रैसिंग और उपचार में तेजी लाने के लिए कहा है। आगामी होली के त्योहार को देखते हुए शासन-प्रशासन इस मामले में विशेष सतर्कता बरत रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने की कोविड टीकाकरण की शुरुआत, कहा- ‘झूठे प्रोपेगेंडा पर ध्यान न दें’

यह भी पढ़ें: कोविड-19 : अलर्ट पर यूपी, कभी भी हो सकता है बड़ा ऐलान

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)