बिहार चुनाव में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, जंगल में मिला तबाही का जखीरा
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाकर रखा गया 40 किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर लिया। पुलिस को अंदेशा है कि यह विस्फोटक नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे हुए हो सकते हैं। विस्फोटक का इस्तेमाल वे चुनाव के दौरान किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए करते।
झाझा के थाना प्रभारी श्रीकांत कुमार ने आईएएनएस को बताया कि सोमवार को नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान शक के आधार पर नक्सल प्रभावित मानिकथान गांव के समीप में एक खेतनुमा स्थान पर खुदाई कराई गई। वहां जमीन के नीचे से तीन कंटेनर मिले, जिसमें करीब 40 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट छिपाकर रखा था। विस्फोटाक भरे तीनों कंटेनर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
उन्होंने बताया कि इन विस्फोटाकों से कई स्थानों पर विस्फोट करवाए जा सकते थे। इस छापेमारी अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 28 अक्टूबर को झाझा क्षेत्र में मतदान होना है। थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar Election : न दिखेगा लालू यादव का अंदाज, न सुनाई देगी रामविलास की सधी आवाज
यह भी पढ़ें: Bihar Election : RJD ने जारी की दूसरे चरण में 32 उम्मीदवारों की सूची, लिस्ट में लालू के बेटे का नाम शामिल
यह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी हुए सख्त, सूबे में नवरात्र से चलाया जाएगा विशेष अभियान