UPInvestorsSummit : यूपी को ले जाना है आगे, बोले अंबानी

0

आज धूमधाम के साथ इंन्वेस्टर्स  समिट का आगाज हुआ। समिट में 4.28 लाख करोड़  निवेश का खाका तैयार किया गया है। इस दौरान अंबानी अडानी ने बड़े एेलान  किये। यूपी की राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट में देशभर के नामी-गिरामी उद्योगपतियों ने यूपी में निवेश की घोषणा की। इस दौरान करीब 4.28 लाख करोड़ रुपये निवेश की घोषणा हुई। सबसे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया।

समिट में सबसे पहले अपनी कंपनी के निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि यूपी के हर गांव में जियो पहुंचेगा। दिसंबर तक हर गांव को हम जियो कनेक्टिविटी से जोड़ देंगे।मुकेश अंबानी ने यूपी के विकास को लेकर कहा कि वह यूपी के विकास के लिए हर स्तर पर मदद करने के लिए तैयार हैं। अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मुझे यूपी का सेवा करने का मौका मिले, यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सेवा करने के उद्देश्य से ही मैं आज यहां पर उपस्थित हुआ हूं।’

जियो के जरिए 14 हजार लोगों को रोजगार’

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो के जरिये हम 14 हजार सीधा रोजगार यूपी में उपलब्ध कराएंगे। वहीं रिलायंस के अन्य उपक्रमों के जरिए 1 लाख से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। मैं लखनऊ में आकर खुश हूं। किसी राजधानी को निवेश समिट के लिए इतना खूबसूरत सजा नहीं देखा। मोदी जी का सपना उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। हम सब मिल कर इसे पूरा करेंगे।’

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि कर्म योगी यहां के मुख्यमंत्री हैं। यूपी आना सबकी देश भक्ति पूर्ण जिम्मेदारी है। यूपी आगे बढ़ेगा तो देश का हर कोना आगे बढ़ेगा। देश के सबसे प्रसिद्ध प्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाना है तो प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का रास्ता चुनना होगा।’

also read :  विधायक गिरफ्तार, अब केजरीवाल पर गिर सकती है गाज

उन्होंने कहा कि यूपी में इस समय हम जियो के जरिये 20 हजार करोड़ का निवेश कर चुके हैं। हम 10 हजार करोड़ यूपी में और निवेश अगले 3 वर्ष में करेंगे। 2 करोड़ जियो फोन यूपी में अगले महीने के आखिर तक उपलब्ध होंगे। मुंबई में योगी जी ने हमसे कहा था कि जियो को हर गांव तक पहुंचाएं। दिसंबर तक यह लक्ष्य पूरा कर लेंगे।

अडानी ग्रुप करेगा 35 हजार करोड़ का निवेश

मुकेश अंबानी के बाद मंच पर आए देश के मशहूर और अमीर उद्योगपति में से एक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने यूपी में 35 हजार करोड़ निवेश की घोषणा की। इस दौरान अडानी ने कहा, ‘अडानी ग्रुप को मिशन राष्ट्र निर्माण है जो न्यू इंडिया की अवधारणा शामिल है। यूपी में हम वर्ल्ड क्लास फूड ऐंड एग्री पार्क बनाएंगे। यहां पर बड़ा लॉजिस्टिक पार्क भी हमारा लक्ष्य है। रोड और मेट्रो निर्माण में भी हम निवेश करेंगे। अगले 3 वर्ष में हम यूपी में 35 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। यहां हम वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी और स्किल सेंटर भी स्थापित करेंगे।’

अडानी ग्रुप कोयला खनन, रियल स्टेट, बंदरगाह और कोल्ड स्टोरेज में निवेश करेगा। 6 लाख टन अनाज रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। अडानी ने कहा कि योगी जी आप जिस राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं उसके बिना देश की प्रगति कथा नहीं लिखी जा सकती। आप उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मजबूत कर रहे है जो निवेश और सामाजिक सुरक्षा की पहली शर्त है।

बिड़ला ग्रुप करेगा 25 हजार करोड़ रुपये निवेश

बिड़ला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला ने यूपी में 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘यूपी को इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 7वीं रैंक की बधाई। बेहतर पॉवर सप्लाई और लैंड बैंक जैसे बुनियादी सुविधा के विकास से योगी सरकार ने निवेश के लिए बेहतर माहौल किया है। 24 हजार करोड़ का निवेश यहाँ पहले से कर रहे हैं। अगले 5 साल में हम 25 हजार करोड़ का निवेश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि 100 गांवों में हम हेल्थ केअर और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में भी सहयोग करेंगे।

आनंद महिन्द्रा ने बताया अपना यूपी कनेक्शन

महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने बनारस में 200 करोड़ से क्लब महिंद्रा प्रॉपर्टी विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल के उत्पादन का प्लांट लगाएंगे। आनंद महिन्द्रा ने कहा, ‘मेरी मां लखनऊ की आईटी कॉलेज में इतिहास की टीचर रही हैं। यहां की कहानियां सुन कर मैं बड़ा हुआ हूं। इसलिए आज लग रहा है कि मैं मुसाफ़िर हूं जो कई जगह भटककर घर लौट आया है।’ उन्होंने आगे कहा कि यूपी की तुलना और लक्ष्य किसी प्रदेश के अनुसार नहीं बल्कि देश से होनी चाहिए। महिंद्रा योगी जी के यूपी विकास के प्रयासों साथ है।

लखनऊ में बना रहेगा टीसीएस सेंटर

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, ‘हम यूपी में 30 हजार क्षमता का सेंटर विकसित करेंगे। हम बनारस में आईटी सेंटर विकसित करेंगे। बड़ी चर्चा थी कि हम लखनऊ छोड़ रहे हैं। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि लखनऊ में टीसीएस का सेंटर बना रहेगा और इसे और मजबूत बनाएंगे।’

एस्सेल ग्रुप का 18 हजार करोड़ का निवेश

एस्सेल ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा ने कहा, ‘पिछली सरकार में हमने 30 हजार करोड़ का MOU किया था लेकिन तीन साल में महज 3 हजार करोड़ का ही निवेश हो सका। अब नई सरकार का उद्देश्य केवल MOU ही करना नहीं है वह उसकी कठिनाई भी दूर कर रही है। समीक्षा के बाद योगी जी ने MOU घटाकर 18 हजार करोड़ के कर दिए हैं जिससे उसे जमीन पर उतारा जा सके।’अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन शोभना कामिनी ने कहा कि सीआईआई यूपी में स्किल डेवलपमेंट के लिए अपनी प्रतिबद्धता और बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, ‘इसके लिए इंडस्ट्रियल हब के क्षेत्रों में 4 स्किल सेंटर खोलेंगे। प्राइमरी शिक्षा को भी मजबूत करने के लिए हम कारपोरेट पार्टनरशिप करेंगे।’ फिक्की के रसेश शाह ने कहा, ‘यूपी स्किल्ड मैन पॉवर का सबसे बड़ा एक्सपॉर्टर है। यह समिट निवेशकों को निवेश की संभावनाओं का उत्तर बनेगा। यह केवल आगाज है। हम यूपी को निवेश का आदर्श स्थल बनाने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।’

3 साल में 40 लाख रोजगार पैदा करना लक्ष्य: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अगले 3 साल में 40 लाख रोजगार पैदा करना है। उन्होंने बताया कि समिट में कुल 1045 एमओयू और 4.28 लाख करोड़ का निवेश हुआ है।’ उन्होंने बताया कि कानून व्यव्वस्था, ऊर्जा, प्रशासनिक व्यवस्था, जागरुकता जैसी मूलभूत चीजों की आवयश्कता है और हम उसे मुहैया कराएंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘भारत में बनने वाले 99 स्मार्ट सिटी में 10 उत्तर प्रदेश के शहरों को शामिल किया गया है। कानपुर, मेरठ, आगरा में मेट्रो का डीपीआर बनकर तैयार हो चुका है। हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में प्रदेश के अंदर 40 लाख रोजगार का सृजन करना है।’ उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है। राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड बनाकर काम किया जा रहा है। निवेश की प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।

योगी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में एग्रो प्रोसेसिंग, एमएसएमई ,आईटी , फिल्म , टूरिज्म , रेन्यूएबल एनर्जी और कई विभाग प्रगति का रास्ता खोलेगी। उन्होंने कहा, ‘पिछले 11 महीने में कानून का राज स्थापित करने में हमारी सरकार ने प्रभावी कदम उठाएं हैं। पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाल एक समृद्ध राज्य बनाए जाने की कड़ी में ही इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है। अपनी सरकार की खूबिया गिनाते हुए सीएम ने कहा, ‘प्रदेश में हमारी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। इससे प्रदेश में आवागमन की सुविधा और ज्यादा अच्छी हो जाएगी। प्रदेश के जनपदों में अधिक से अधिक हस्तशिल्पियों को साथ मिल सके। इसके लिए वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉडेक्ट योजना को लॉन्च किया जा चुका है।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More