अरुणाचल प्रदेश में 4.0 की तीव्रत से आया भूकंप, महीने का दूसरा कंपन

0

अरुणाचल प्रदेश के पैंगिन में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह लगभग 8:50 बजे पैंगिन के उत्तर में भूकंप का कंपन लोगों ने महसूस किया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है।

सुबह 8.50 बजे महसूस हुए झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शुक्रवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के पांगिन शहर में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह 8.50 बजे आया। NCS के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

घरों से भागने लगे थे लोग

भूंकप के झटके महसूस होने के बाद स्थानीय लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, अब तक भूकंप से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

22 जुलाई को भी आया था भूकंप

वहीं, इससे पहले 22 जुलाई को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सुबह 6.56 पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप आया था। उस दौरान तवांग में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मैग्नीट्यूड आंकी गई थी।

टैक्टोनिक प्लेट्स टकराने से आता है भूकंप

सरंचना के मुताबिक, पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ है जिस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती है। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकराती और ज्यादा दबाव पड़ने से ये प्लेट्स टूटने भी लगती है। ऐसे में नीचे उत्पन्न हुई उर्जा बाहर निकलने का रास्‍ता खोजती है और जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो भूकंप आता है।

 

Also Read : ये महल नहीं दुनिया का है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, एकसाथ खड़ी होती हैं 44 ट्रेनें

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More