देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38,079 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 560 लोगों की मौत हुई है। इस समय देश में कोरोना के चार लाख 24 हजार सक्रिय मामले हैं, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 फीसद हो गया है।
ये भी पढ़ें- यूपी स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, 51 जिलों में बदले गए CMO
बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अभी पूरी तरह थमी नहीं है। तीसरी लहर की आशंका के बीच संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया है। गौरतलब है कि हाल के महीनों में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अधिक होने के बावजूद, भारत में दूसरी कोविड लहर में मृत्यु दर पहले की तुलना में कम बनी हुई है।
देश में 16 जुलाई तक कोरोना के 44.20 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है जिनमें से 19,98,715 सैंपल्स का टेस्ट बीते 24 घंटों के दौरान किया गया। इसके साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन में देशभर में 42,12,557 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। इसको मिलाकर देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा बढ़कर 39,96,95,879 हो गया है।
देश में कोरोना की स्थिति:
24 घंटे में कुल नए केस आए: 38,079
24 घंटे में कुल ठीक हुए: 43916
24 घंटे में कुल मौतें: 560
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3,10,64,908
अब तक ठीक हुए: 3,02,27,792
अब तक कुल मौतें: 4,13,091
इलाज करा रहे मरीजों की संख्या: 4,24,025
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, कोविड के पहले मामले की हुई पुष्टि
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)