कोरोना : गुजरात से बांदा लौटे 32 मजदूर खुद पहुंचे अस्पताल
बांदा: कोरोना वायरस के कहर से देश को बचाने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच शनिवार को गुजरात से लौटकर यहां पहुंचे 32 मजदूर खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने जांच करवाने के बाद ही अपने गांव में प्रवेश किया। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण से गांव-देहात में भी इसका खासा खौफ है।
यह भी पढ़ें : पलायन कर रहे लोगों के लिए रातभर व्यवस्था कराते रहे मुख्यमंत्री योगी
पिछले दिनों बाहर से लौटे मजदूरों को कई गांवों में बिना जांच करवाए घुसने नहीं दिया गया था। इसलिए शनिवार को गुजरात के राजकोट से लौटे जिले के विभिन्न गांवों के 32 मजदूर सीधे अपने गांव जाने के बजाय, पहले मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अपनी जांच करवाई, फिर अपने-अपने गांव के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन को लेकर इस वकील की भावुक अपील, आप भी सुनिए
राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सुनील आर्या ने बताया, “आज एक निजी बस से 32 मजदूर अस्पताल आए थे, जिनकी गाइडलाइन के अनुसार जांच की गई है। किसी में बीमारी के कोई लक्षण न पाए जाने पर उन्हें उनके घर जाने की इजाजत दे दी गई।”
उन्होंने बताया कि अब तक कई लोगों की जांच की जा चुकी है, किसी में कोरोनावायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया गया।”
यह भी पढ़ें : कोरोना के बीच आया ‘बर्ड फ्लू’, मुर्गियों का कत्ल शुरू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)