पुलिस चौकी में घुसकर दबंगों ने सिपाही को जमकर पीटा-फाड़ी वर्दी, बनाया वीडियो
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कुछ दबंग युवकों ने पुलिस चौकी में घुसकर एक सिपाही को जमकर पीटा। इतना ही नहीं, दबंगों ने सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी। सिपाही का कसूर सिर्फ इतना ही था कि कांस्टेबल ने बाइक सवार को चेकिंग के दौरान रोका था। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में उसे थाने से छोड़ दिया गया।
सिपाही से अभद्रता
बता दें कि जनपद के टीपीनगर थाना क्षेत्र की वेदव्यासपुरी पुलिस चौकी पर सिपाही अवधेश कुमार तैनात हैं। उन्होंने 28 अक्टूबर को एक बाइक सवार को रोका। उसके पास हेलमेट नहीं था और न ही मास्क। टोकने पर बाइक सवार ने सिपाही से अभद्रता की, जिस पर युवक को पुलिस चौकी में बैठा लिया गया। सूचना पर युवक के पिता पुलिस चौकी आए और माफी मांगते हुए उसे छुड़ा ले गए।
पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही को पीटा
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर युवक अपने दो साथियों के साथ पुलिस चौकी पर पहुंच गया। फिर दो युवकों ने सिपाही अवधेश कुमार की जमकर पिटाई शुरू कर दी और तीसरा युवक मोबाइल से मारपीट की वीडियो बनाता रहा।
इस दौरान सिपाही की वर्दी तक फट गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पुलिस चौकी की ओर दौड़े। दो युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए, जबकि मुख्य आरोपी को धर दबोचा गया। आरोपियों की दो बाइक भी वहीं छूट गईं।
पुलिस चौकी से आरोपी और दोनों बाइकें टीपीनगर थाने लाई गईं। एक बार फिर आरोपी का पिता थाने पर पहुंच गया। आरोपी से माफी मंगवाई और उसे छुड़ाकर ले गया।
दो गुटों में था विवाद
वहीं इस मामले में टीपीनगर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि दो गुटों में विवाद था। सिपाही ने हस्तक्षेप किया तो उसके साथ अभद्रता की गई। आरोपी के परिजन थाने पर आए। उससे माफी मंगवाई। भविष्य में ऐसा नहीं होने की बात कही है, जिसके बाद युवक को छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: सिपाही ने उड़ाई कानून के नियमों की धज्जियां, युवक को मारी गोली; गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में सिपाही ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में सिपाही ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप