काशी के 3 दिग्गजों ने जयपुर में लहराया परचम, हर तरफ हो रही वाहवाही
काशी के 3 दिग्गजों ने जयपुर में लहराया परचम, हर तरफ हो रही वाहवाही
वाराणसी – काशी के 3 चित्रकारों की चर्चा इन दिनों जयपुर के कलाकारों और कलाप्रेमियों के बीच खूब है. काशी के ये 3 चित्रकार डॉ. एस. प्रणाम सिंह, डॉ. सुनील विश्वकर्मा और डॉक्टर रेणु शाही हैं. इन लोगों ने अपनी चित्रकारी से जयपुर में धूम मचा रखी है. जयपुर में आयोजित 5 दिवसीय कला शिविर में इनकी चित्रकारी धूम मचा रही है. लोग इनकी चित्रकारी को खूब पसंद कर रहे हैं.
कौन कौन से बनाए चित्र
बता दें की कला शिविर के समापन पर आईआईएस (IIS) विश्वविद्यालय की ओर से सभी कलाकारों के कला की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें काशी के ये दिग्गज चित्रकार भी शामिल थे. शिविर में डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने 3 चित्रकारियां तैयार की. उन चित्रकारियों में पहली में रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला को दर्शाया गया. इसमें प्रभु श्री राम के वनवास को दर्शाया गया है. वही दूसरी पेंटिंग की बात करें तो वह भक्त वत्सल शीर्षक से है, जिसमें उन्होंने आयोध्या में प्रतिष्ठित रामलला विग्रह को दर्शाया है. उल्लेखनीय है की इस विग्रह के स्वरुप का निर्धारण सबसे पहले रेखा चित्र के माध्यम से उन्होंने ही किया था. तीसरी और आखिरी कृति भक्त शिरोमणि हनुमान की है. इसमें हनुमान जी को भक्ति में लीन हाथ जोड़े चित्रित किया गया है.
Also read: एकता की शक्ति के आगे झुकी Air India Express ! 25 क्रू मेंबर्स का टर्मिनेशन लिया वापस…
काशी का प्रतिनिधित्व कर रहीं थी डॉ. रेणु शाही
डॉ. एस. प्रणाम सिंह ने राजस्थान के विश्वप्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य को अपनी चित्रकारी में केंद्रित किया. दूसरी चित्रकृति व्यक्ति चित्रण पर है जिसमें उन्होंने अपनी शिष्या और शिविर में काशी का प्रतिनिधित्व करने वाली तीसरी चित्रकार डॉक्टर रेणु शाही का पोट्रैट बनाया है. वही डॉ. रेणु शाही ने शिविर में चित्रकारी की जगह साक्षत्कारकर्ता की भूमिका निभाई. उन्होंने अलग अलग सत्रों में डॉ. सुनील विश्वकर्मा और अपने गुरु डॉ. एस. प्रणाम सिंह का साक्षत्कार कला प्रेमियों की मौजूदगी में लिया.
Written By: Harsh Srivastava