झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है. इन विधायकों के वाहनों से कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी. रविवार को एक अधिकारी ने इस मामले की जानकारी दी. अब पूरे मामले की जांच सीआईडी अपने हाथ में लेगी.
इस बीच, रविवार को कांग्रेस ने झारखंड के अपने तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को निलंबित कर दिया है.
#UPDATE | West Bengal: The investigation pertaining to three Jharkhand Congress MLAs who were nabbed with a huge amount of cash has been further handed over to CID https://t.co/oXDqFpr4yF
— ANI (@ANI) July 31, 2022
शनिवार को तीन विधायकों के पकड़े जाने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर झारखंड में उसकी गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीनों विधायकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शनिवार को एक एसयूवी को रोका था, जिसमें हावड़ा के रानीहाटी में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर यात्रा कर रहे थे और कथित तौर पर वाहन में भारी मात्रा में नकदी मिली थी.