दरिंदगी : तबेले में युवती का हाथ पैर बांध किया गैंगरेप, 3 दिन बाद मिली तो हालत देख पुलिस के भी उड़े होश

gang-rape

लगातार देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बीच एक रेप की खौफनाक वारदात सामने आई है। एक 28 साल की युवती से रातभर गैंगरेप किया गया और फिर उसे भूखा प्यासा छोड़कर दरिंदे फरार हो गए।

हैवानियत की इस घटना ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुई। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के दीपका थाना क्षेत्र की 28 वर्षीय युवती से गैंगरेप के मामले में बालक छात्रावास अधीक्षक विजय कंवर (30), महिला सरपंच के रिश्तेदार रामलाल कंवर उर्फ बल्ला (30) और हीरालाल (26) को​ गिरफ्तार किया गया है।

13 सितंबर की रात गायब हुई युवती-

अधिकारियों ने बताया कि 13 सितंबर की शाम युवती नल पर पानी लेने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। देर रात तक इंतजार के बाद जब उसके माता-पिता नल वाले स्थान पर पहुंचे तो वह वहां नहीं मिली।

परिजनों ने रातभर उसकी खोज की और दूसरे दिन 14 सितंबर को थाने पहुंचकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की खोज शुरू की।

हालत देख दंग रह गई पुलिस-

15 सितंबर को वो गांव के ही युवक विजय कंवर के घर पर मवेशी बांधने वाले स्थान पर मिली। युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे। वह तीन दिन से भूखी थी। उसकी हालत देख पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।

क्या हुआ था युवती के साथ-

पुलिस को युवती ने बताया कि जब वह नल पर पानी भरने गई थी तभी तीनों आरोपी वहां पहुंचे और उसे विजय के घर ले गए। वहां उन्होंने युवती के साथ गैंगरेप किया। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: मंदिर में पूजा करने गई महिला संग हैवानियत, पहले किया गैंगरेप, फिर प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

यह भी पढ़ें: शर्मनाक ! पति को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता की आपबीती सुन कांप जाएगी रूह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)