मलेशिया के स्कूल में आग लगी, 25 की मौत

0

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के एक धार्मिक स्कूल में गुरुवार को आग लगने से उसकी चपेट में आकर 25 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में 22 छात्र और तीन धार्मिक अध्यापक हैं

मृतकों में छात्र और अध्यापक दोनों हैं। मीडिया के मुताबिक, तहफिज दारुल कुरान इत्तिफाकियाह में गुरुवार तड़के आग लगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रशासन द्वारा जारी मृतकों की सूची में खुलासा हुआ है। मृतकों में 22 छात्र और तीन धार्मिक अध्यापक हैं।

read more :  मोदी सरकार ने दिये ‘हिन्दी को अच्छे दिन’…

मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने ट्वीट कर इस घटना पर संवेदना प्रकट की। एक मंत्री ने कहा कि इस घटना की जल्द जांच की जानी चाहिए।

read more : मोदी करेंगे ‘दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बांध’ का उद्घाटन

घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही मिनटों में दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई और घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

read more :  ‘देश का 13.7 प्रतिशत हिस्सा’ मानसिक बीमारियों से ग्रस्त

स्कूल के ऊपरी मंजिल पर आग लगी, जहां छात्र सो रहे थे

इस्लामिक तहफीज स्कूल में कुरान का अध्ययन करने वाले छात्र अधिकतर स्कूल में ही रहते हैं। ऑनलाइन वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियों में नजर आ रहा है कि स्कूल के ऊपरी मंजिल पर आग लगी, जहां छात्र सो रहे थे।

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है

कई छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ छात्रों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी। सिन्हुआ के अनुसार, ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में दमकलकर्मियों के पहुंचने के पहले स्कूल की तीन मंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More