अब भारत न्याय यात्रा निकालेंगे राहुल गांधी

मणिपुर से मुंबई तक करेंगे 62 सौ किलोमीटर का सफर

0

नई दिल्ली: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ा फैसला किया है. पार्टी ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब दूसरी यात्रा निकलने की घोषणा की है. कांग्रेस की 14 जनवरी से शुरू हो रही यात्रा का नाम इस बार ” भारत जोड़ो यात्रा” की जगह “भारत न्याय यात्रा” रखा गया है. यह यात्रा मणिपुर से मुंबई तक जाएगी और करीब 6200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी.

भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगी. इस यात्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाएंगे. यह यात्रा पहली की तरह पूरी तरह से पैदल नहीं होगी, इसकी कुछ यात्रा वाहन से तय की जाएगी.

14 राज्यों से होकर गुजरेगी यात्रा-

आपको बता दें कि इस यात्रा में बस का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके जरिए देश के 14 राज्यों और 85 जिलों को कवर किया जाएगा. आपको बता दें कि 6200 किलोमीटर की यात्रा में कांग्रेस जिन राज्यों को कवर करेगी उसमे मणिपुर, बिहार, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, असम, मेघालय ,पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान , गुजरात और महाराष्ट्र शामिल है.

क्यों रखा गया “भारत न्याय यात्रा” नाम –

आपको बता दें कि कांग्रेस इस यात्रा के जरिये लोगों को उनके न्याय की याद दिलाएगी कि देश की सत्ता में बैठे लोग आपको न्याय नहीं देना चाहते. वहीं, अब पार्टी इस यात्रा के जरिये यह आश्वासन दिलाना चाहते हैं कि वे लोगों को आर्थिक, सामाजिक और रणनीतिक न्याय उपलब्ध कराएंगे. पहली यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरी थी, जबकि ये दूसरी यात्रा 14 राज्यों से होकर गुजरेगी.

Year Ender 2023 : इस साल सुप्रीम कोर्ट ने सुनाए ये बड़े फैसले

मणिपुर हिंसा के चलते रखा गया न्याय यात्रा नाम ?

कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा के नाम रखे जाने के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के चलते इसे न्याय यात्रा का नाम दिया है. क्योंकि मणिपुर में पिछले करीब 7 महीने से हिंसा का दौर जारी है और लोगों को अब भी न्याय नहीं मिला है. इसके अलावा कांग्रेस मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आई थी. हालांकि ये प्रस्ताव गिर गया था. अब कांग्रेस पार्टी मणिपुर को आधार बनाकर देश में सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More