राजधानी में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, सताएगी बारिश भी
लखनऊ में तीन साल बाद ऐसी ठंडक
UP Weather: प्रदेश में अब लोगों को हाड कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. शाम छह बजे से सुबह के आठ बजे तक यात्रा करने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, मौसम विभाग की ओर से कोहरे से राहत मिलने से कोई जानकारी नहीं मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर मिल सकता है जिससे सर्दी बढ़ सकती है. 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है. वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार की माने तो घने कोहरे के कारण कानपुर, गोरखपुर, इलाकों में दृश्यता शून्य है.
कोहरे के चलते इन इलाकों में विजिबिलिटी हुई कम-
प्रदेश में कोहरे की मार के चलए इन शहरों में विजिबिलिटी बेहद कम हुई है. कोहरे ने आम जनमानस के साथ राहगीरों के लिए भी मुसीबतें खड़ी कर दी है. मुजफ्फरनगर में दृश्यता 10 मीटर, कुशीनगर में दृश्यता 150 मीटर, बनारस में दृश्यता 100 मीटर, आगरा में दृश्यता 40 मीटर और लखनऊ में दृश्यता 200 मीटर रिकॉर्ड हुई.
लखनऊ में तीन साल बाद ऐसी ठंडक
लखनऊ में 13.9 अधिकतम तापमान रहा और साल 2019 में 30 दिसंबर को यहां तापमान 11.6 रिकॉर्ड हुआ था. यानी तीन साल बाद यहां पर अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा रहा. 18.6 डिग्री-2020 में, 17 डिग्री- 2021 में, 17.01 डिग्री सेल्सियस- 2022 में रिकॉर्ड हुआ था. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि फिलहाल ठंड ऐसी ही बनी रहेगी. मेरठ मुजफ्फरनगर में 13.1 से 13. 6 अधिकतम तापमान जा पहुंचा.
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पारा तो राहत देगा पर कोहरा फिलहाल छाया रहेगा. 1 से 2 जनवरी को यूपी के बुंदेलखंड इलाके में बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं.
इन इलाकों में ऑरेज अलर्ट
इन इलाकों में घना कोहरा होने की पूरी संभावना है. लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बिजनौर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर,बरेली, शाहजहांपुर, संभल,बदायूं और आसपास के इलाके में.
इन जिलों में येलो अलर्ट
ये वो इलाके हैं जहां पर कोहरा होने की पूरी संभावना है. प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी,जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़,मऊ, बलिया, देवरिया,गोरखपुर,संत कबीर नगर, बस्ती,कुशीनगर,महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर,श्रावस्ती, बहराइच,फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर,अयोध्या,अंबेडनगर,गाजियाबाद, गौतमबुद्द नगर, बुलंदशहर, अलीगंढ़, कासगंज,पीलीभीत और पास के इलाके हैं.