नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर्स को धराशायी करने में खर्च होंगे करोड़ों रुपये, DCP सेंट्रल ने कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नोएडा के सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक ट्विन टावरों को 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया जाएगा. इसकी सारी तैयारी भी पूरी हो चुकी है. सुपरटेक ट्विन टावरों को बनाने की लागत 70 करोड़ रुपये आई थी. वहीं, लगभग 7.5 लाख वर्ग फुट के कुल निर्मित क्षेत्र को देखते हुए इसको गिराने में विस्फोटकों सहित कुल विध्वंस की लागत करीब 20 करोड़ रुपये होगी. बता दें नोएडा के सेक्टर 93-ए में स्थित ट्विन टावरों में से एक बिल्डिंग की ऊंचाई 103 मीटर है और दूसरी लगभग 97 मीटर ऊंची है. इन टावरों के लिए विध्वंस लागत लगभग 267 रुपये प्रति वर्ग फुट अनुमानित है.
कुल लागत में से सुपरटेक लगभग 5 करोड़ रुपये का भुगतान कर रही है और शेष लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि मलबे को बेचकर प्राप्त की जाएगी, जोकि 4 हजार टन स्टील सहित लगभग 55 हजार टन होगी. इसके अलावा इमारतों को गिराने के लिए जिम्मेदार कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग ने आसपास के क्षेत्र में किसी भी क्षति के लिए 100 करोड़ रुपये का बीमा कवर भी हासिल किया है.
वहीं, सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराए जाने को लेकर नोएडा डीसीपी सेंट्रल राजेश एस ने बताया कि
‘400 से अधिक पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे. NDRF की टीम भी रहेंगे और साथ में 8 एंबुलेंस, 4 फायर टेंडर मौके पर रहेंगे. 3 अस्पतालों में आकस्मिक बिस्तरों को आरक्षित किया गया है. जरूरत पड़ने पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. दोनों टावरों में करीब 3100 गाड़ियां हैं जिनको खाली कराना होगा. ट्रैफिक में दिक़्कत न हो इसके लिए DCP ट्रैफिक को भी तैनात किया गया है. दोनों टावर के बाहर हमारी हेल्प डेस्क भी लग जाएगी जिससे लोगों को दिक़्कत न हो. फ्लैट्स को खाली करने की समयसीमा रवीवार सुबह 07:00 बजे है. यमुना एक्सप्रेस वे करीब 1 घंटे के लिए बंद रहेगा. अगर धूल ज़्यादा समय के लिए रहेगी तो इस समय सीमा को बढ़ाया जा सकता है.’
400 से अधिक पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे। NDRF की टीम भी रहेंगे और साथ में 8 एंबुलेंस, 4 फायर टेंडर मौके पर रहेंगे। 3 अस्पतालों में आकस्मिक बिस्तरों को आरक्षित किया गया है। जरूरत पड़ने पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा: सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराए जाने पर DCP सेंट्रल राजेश एस pic.twitter.com/eBO6OYV4OM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022
उधर, 40 मंजिला बिल्डिंग को गिराने के लिए लगभग 3,700 किलो बारूद बिछ चुका है. जोकि इस बिल्डिंग को चंद सेकेंडों में मलबे का ढेर बना देगा. बिल्डिंग गिराये जाने वाले दिन एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक बंद रहेगा. आसपास की अन्य इमारतों में रहने वाले लोग अपने फ्लैट्स भी 28 अगस्त तक खाली करके चले जाएंगे.