2 The Point : बीजेपी की भाषा क्यों बोल रही हैं बहनजी ?
बेबस मजदूरों के लिए बस को लेकर यूपी में जमकर सियासत हुई, लानत मलामत हुई, कांग्रेसी खेमे बनाम योगीसरकार के दरमियान जारी गहमागहमी के मुकाबले में तीसरा खिलाड़ी भी कूद पड़ा और वो थीं बसपा मुखिया मायावती, राजस्थान सरकार द्वारा बच्चों को लाने के एवज में 36 लाख रुपयों की वसूली को लेकर मायावती ने भी कांग्रेस को खरीखोटी सुनायी, इसे घिनौनी राजनीति करार देते हुए दुख भी जताया।
मायावती के इस वार पर पलटवार के लिए कांग्रेस के दलित चेहेरों को मैदान में उतारा गया, कभी माया के वफादार सलाहकार रहे और अब कांग्रेस के दिग्गज नेता पीएल पुनिया ने जबरदस्त हमला बोला, उन्हें ‘ट्विटर बहनजी’ की संज्ञा दी। बीजेपी की हां हां मिलाने और बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता बनने का आरोप लगाया।
कभी बसपा नेता रहे और अब पाला बदलकर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने बृजलाल खाबरी ने भी मायावती को दलित मुद्दे पर कटघरे में खड़ा किया। कहा योगीराज में दलित समाज पर हमला बढ़ा है, लेकिन मायावती के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।
इस हमले से बिफरी मायावती ने जवाब देते हुए कांग्रेस को कोसा कहा बसपा कांग्रेस और बीजेपी के साथ मिलकर कभी कोई चुनाव नहीं लड़ने वाली। अब वैसे मायावती इस बयान पर कायम कितना रहती हैं ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन बीजेपी संग उनका रिश्ता मित्रता-विश्वासघात का रहा है।
क्या सच में बीजेपी की ‘अघोषित प्रवक्ता’ बन गई हैं मायावती ?
-बीजेपी पर क्यों मुलायम नजर आ रही हैं मायावती ?
-बीजेपी की भाषा क्यों बोल रही हैं बहनजी ?
-‘बस पॉलिटिक्स’ में माया की इंट्री की इनसाइड स्टोरी
-बार-बार कांग्रेस को कोसने की वजह क्या है ?
-मायावती ने प्रियंका गांधी के खिलाफ छेड़ रखा है जुबानी जंग
-मायावती के खिलाफ कांग्रेस का ‘पुनिया दांव’
-कांग्रेस दलित चेहरे पीएल पुनिया को कर रही है प्रोजेक्ट
-कांग्रेस ने मायावती को ‘ट्वीटर बहनजी’ बताया
-बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता हैं मायावती-कांग्रेस
-कांग्रेस के आरोपों पर मायावती का पलटवार
-बीजेपी के साथ मिलकर यूपी में तीन बार बनाई सरकार
-मायावती की मजबूरी की वजह हैं भाई आनंद
-मायावती के भाई आनंद हैं इनकम टैक्स के निशाने पर
-गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी नेताओं ने दिया था साथ
-1998 में मायावती ने संसद में नहीं दिया था साथ
-मोदी राज में बीजेपी पर नरम बनी है बीजेपी
-मायावती ने धारा 370 और लॉकडाउन का किया समर्थन
– साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमट गई थी बीएसपी
यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना की भेंट चढ़ा पत्रकार, फिर भी सोती रही सरकार…!
यह भी पढ़ें: यूपी की दलित पॉलिटिक्स में अब प्रियंका गांधी की एंट्री
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]