कर्नाटक में कोरोना से 2 मौतें, 6 नए मामले, कुल संख्या 390 हुई
बेंगलुरू: कर्नाटक में कोरोना से और दो लोगों की मौत हो गई। संक्रमण के छह नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 390 हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “राज्य में कोरोना से और 2 मौतें हुई हैं, 6 नए मामले पाए गए, कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 390 हो गई।”
उन्होंने बताया कि राज्य में कोराना से अब तक 16 लोगों की मौत हुई है और 111 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जिन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक है, वे हैं- बगलकोटे, बेल्लारी, बेलागावी, बीदर और मंड्या।
पिछले 24 घंटों के दौरान मैसूरू में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के कर्मी की कोराना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु भाजपा ने ‘मोदी किट’ बांटी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]