तेलंगाना में कोविड-19 के 1,708 नए मामले, 88 प्रतिशत रिकवरी रेट
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,708 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,14,792 हो गई है। लेकिन अच्छी बात ये रही कि नए संक्रमण से ज्यादा अब रिकवरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में यहां 2,009 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। राज्य में रिकवरी रेट 88.15 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 86.8 फीसदी है।
पिछले 24 घंटों में पांच मौतें
तेलंगाना में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में पांच मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,233 हो गई। मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 फीसदी के मुकाबले तेलंगाना में 0.57 फीसदी है।
यहां एक दिन में 46,835 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 45,232 नमूनों की जांच सरकारी अस्पताल और बाकी की निजी अस्पतालों में की गई।
अभी भी सबसे ज्यादा मामले ग्रेटर हैदराबाद में दर्ज हो रहे हैं। यहां एक दिन में 277 मामले दर्ज हुए।
यह भी पढ़ें: हाथरस कांड: क्राइम सीन रिक्रिएट कर सबूतों की तलाश में जुटी CBI, पीड़िता का भाई भी मौजूद
यह भी पढ़ें: महिला अपराध पर विपक्ष की हाय-तौबा के बीच योगी सरकार ने दिखाया आईना
यह भी पढ़ें: यूपी : रात के अंधेरे में तीन बहनों पर तेजाब से हमला, एक की हालत नाजुक