17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को होगा चुनाव
मतगणना चुनाव खत्म होने के करीब एक घंटे बाद 26 मार्च की शाम को ही की जाएगी।
राज्यसभा की अप्रैल में खाली हो रही 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है।
चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा में 17 राज्यों की ये सीटें सदस्यों के कार्यकाल पूरे होने के कारण अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को खाली हो रही हैं।
महाराष्ट्र की 7, तमिलनाडु की 6 और पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं। वहीं ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गुजरात की 4-4 सीटें है। असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 3-3 सीटें है। झारखंड, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से 2-2 सीटें हैं। हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे।
इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा है पूरा-
उच्च सदन में जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें राकांपा नेता शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (आरपीआई-आठवले) , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (भाजपा) शामिल हैं।
राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना छह मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है। मतगणना चुनाव खत्म होने के करीब एक घंटे बाद 26 मार्च की शाम को ही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: क्या प्रियंका गांधी राज्यसभा जायेंगी? राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में चुनाव बाद भी भाजपा बहुमत से रहेगी दूर, 73 सीटें हो रहीं खाली