हरमनप्रीत की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम घोषित

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ महिला भारतीय टीम का ऐलान

0

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए महिला भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है. दोनों ही सीरीज के लिए टीम की कमान हरमनप्रीत को दी गयी है जबकि उप -कप्तान स्मृति मंधना को बनाया गया है.

श्रेयंका पाटिल को मौका-

आपको बता दें कि प्रियंका श्रेयंका पाटिल को पहली बार वनडे टीम में शामिल होने का मौका मिला है. हाल ही में पाटिल ने अपना टी-20 डेब्यू किया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की सीरीज में पाटिल ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे. वहीं, बाएं हाथ की स्पिनर इशाक को भी एक दिवसीय टीम में जगह मिली है.

वनडे और टी-20 सीरीज की समय सारिणी-

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने हैं. पहला मुकाबला 28 दिसंबर को होगा. वहीं अगले दो वनडे क्रमशः 30 दिसंबर 02 जनवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद कार्रवाई दोनों टीमें के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन टी20 मैच होंगे. टी20 मुकाबले 05 जनवरी, 07 जनवरी और 09 जनवरी, 2024 को खेला जाएगा.

राष्ट्र संस्कृति के अग्रदूत हैं महामना मालवीय- अरविंद जयतिलक

वनडे सीरीज की भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल

टी-20 के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More