13 साल की उम्र में बना डाली सोलर एनर्जी से चलने वाली बाइक
हरियाणा के रहने वाले एक 13 साल के बच्चे ने सोलर बाइक बनाकर एक ऐसी मिसाल पैदा की है जिसके बाद ये कहना गलत होगा कि सफलता किसी उम्र की मोहताज होती है। क्योंकि इस नन्हे लड़के ने इस छोटी सी उम्र में जो करिश्मा कर दिखाया है उससे इस बच्चे के हुनर को सलाम करना चाहिए। क्योंकि जिस उम्र में बच्चे खेलने-कूदने के अलावा और कुछ भी करना नहीं चाहते उस छोटी सी उम्र में अवनीत कुमार ने सोलर से चलने वाली बाइक बना दी है।
कहते हैं कि दुनिया में सभी इंसान के अंदर कोई न कोई हुनर छुपा होता है और इंसान को अपने अंदर छिपे उस हुनर को सिर्फ पहचानने की जरुरत होती है, उसके बाद आप की सफलता के रास्ते आपका इंतजार करने लगते हैं कि कब आप उन रास्तों से अपनी मंजिल तक जाएंगे।
बता दें कि ये बाइक पूरी तरह से सोलर एनर्जी की मदद से चलती है। साथ ही इस बाइक 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ सकती है। वहीं अवनीत का कहना है कि वो आगे चलकर सोलर एनर्जी से चलने वाली कार बनाने का सपना भी देख रहे हैं।
Also read : ‘अर्धकुंभ’ की तैयारियों में नहीं होगी पैसे की कोई कमी
अवनीत का मानना है कि इसे बनाने में टाटा नैनो कार से भी कम खर्च आएगा। अवनीत ने जिस बाइक को तैयार किया है उससे धुंआ नहीं निकलता और इसलिए पर्यावरण और प्रदूषण के लिहाज से भी बेहतरीन है। वहीं दूसरी ओर यह खबर भी आ रही है कि वैज्ञानिकों ने ऐसी बाइसाइिकल तैयार कर ली है, जिसे सोलर ऊर्जा के जरिये चलाया जाना संभव होगा और यह जल्दी ही बाजार में भी उतरने वाली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)