नेपाल में भूकंप से 129 लोगों की मौत, उत्तर भारत के लोगों ने घरों से बाहर दहशत में गुजारी रात

0

बीते शुक्रवार को भारत का पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठा है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि, इसका असर नेपाल में ही नहीं बल्कि भारत के दिल्ली – एनसीआर से लेकर पूरे उत्तर भारत में भी देखने को मिला. दिल्ली – एनसीआर से लेकर पूरे उत्तर भारत में आए भूकंप से झटकों से डरें लोग जहां घरों से बाहर निकलकर रात खुले में बिताए वहीं नेपाल में 129 लोगों की भूकंप की चपेट में आने से मौत हो गयई. इसके अलावा 250 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीती रात 11 बजकर 35 पर भूकंप के एक के बाद एक चार झटके महसूस किये गए. इसके साथ ही नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र द्वारा बताया गया कि, भूकंप का केन्द्र नेपाल रहा है. भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गयी।
हालांकि, इस भयंकर भूकंप का कहर भारत की राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, लखनऊ समेत कई शहरों में भी महसूस किए गए। इसके अलावा, बिहार और उत्तर प्रदेश की राजधानी पटना सहित हरियाणा के कई क्षेत्रों में भूस्खलन भी हुआ.

जानें नेपाल में कहां हुई कितनी मौतें ?

भूकंप के झटके से दहले नेपाल में कई स्थानों पर लोगों के मरने की भी सूचना मिली है. भूकंप से नेपाल के जाजरकोट और रुकुम
पश्चिम में अधिकांश लोगों की मौत हुई है. वहीं रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने मृतकों की जानकारी देते हुए बताया कि, नेपाल में भूकंपने 129 लोगों को मार डाला। प्रधानमंत्री के निजी सचिवालय ने बताया कि, जाजरकोट में भूकंप से 92 लोग मर गए हैं और 55 घायल हो गए हैं। रुकुम वेस्ट में भी 36 लोग मारे गए और 85 घायल हुए।

दिल्ली समेत उत्तर भारत में महसूस किया गया भूकंप

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में 5.9 की तीव्रता के साथ भूकंप आया. ऐसे में उत्तर प्रदेश का राजधानी लखनऊ समेंत आस पास के इलाको ,बिहार के पटना और मध्य प्रदेश के भोपाल में इसके झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर, वाराणसी समेत कई जिलों में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए, जिससे हाईराइज इमारत में रहने वाले लोग बेहोश हो गए। वास्तव में, दिल्ली-एनसीआर में पिछले महीने लगभग एक बार भूकंप आया था.

भूकंप की वजह से लखनऊ में जारी किया गया अलर्ट

नेपाल में भूकंप के झटके से मची तबाही के बाद SDRF टीम की छुट्टी देर से रद्द कर दी गई है, साथ ही, नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज के अपरजिलाधिकारी से फोन पर जानकारी प्राप्त की गई. सभी जनपदों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए, लेकिन किसी भी जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

also read : बीएचयू कैंपस में बाउंड्री पर बवाल, प्रशासन और छात्रों से समझौते का विरोध

नेपाल में भूकंप से तबाही पर पीएम मोदी ने जताया दुख

नेपाल में भूकंप से मची तबाही पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए लिखा कि, नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं. नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More