योगी जी…देश के 125 करोड़ लोगों का नाम रख दें ‘राम’ – हार्दिक

0

इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदले जाने पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को योगी सरकार पर निशाना साधा है। हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर नाम बदलने से प्रदेश का विकास हो रहा है तो देश के 125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर ‘राम’ (Ram) रख देना चाहिए। अगर नाम बदलने से देश सोने की चिड़िया बन जाएगा तो बेशक नाम बदल दें।

बेरोजगारों की संख्या में यूपी सबसे आगे है

हार्दिक यूपी के संभल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की संख्या में यूपी सबसे आगे है। नौकरी की तलाश में प्रदेश का युवा इधर उधर भटक रहा है। प्रदेश सरकार है कि नाम बदलने में लगी हुई है।

भाजपा इस मुद्दे को हवा देकर सियासत कर रही है

भाजपा सरकार राम मंदिर के सहारे नोट हथियाने में लगी है। इतना ही नहीं हार्दिक ने कहा कि गुजरात के हर गांव में राम मंदिर है, जबकि अयोध्या जहां राम का जन्म हुआ वहां राम का मंदिर ही नहीं बना हुआ है। चुनाव नजदीक है इसलिए भाजपा इस मुद्दे को हवा देकर सियासत कर रही है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इलाहाबाद और फैजाबाद के नाम बदले जाने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सरकारों के पास इसके अलावा और कोई मुद्दा नहीं है। शहरों के नाम बदले जाने पर लोगों की भावना का ख्याल नहीं रखा गया। खास रणनीति और एजेंडे के तहत शहरों के नाम बदले जा रहे हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल का नाम बंगाल न किए जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार की घेराबंदी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More