इस देश में फैले हैजे से एक हजार नागरिको की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ ) ने मंगलवार को कहा कि युद्धग्रस्त यमन में 27 अप्रैल के बाद से अब तक 1,146 से ज्यादा लोगों की मौत हैजा की चपेट में आकर हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, “इस प्रकोप की शुरुआत के बाद से देश के 23 प्रशासनिक क्षेत्रों में से 20 में 166,976 संदिग्ध मामले और 1,146 मौत होने के मामले दर्ज हुए हैं।”पिछले महीने डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि अगले छह महीनों में संदिग्ध मामलों की संख्या 300,000 हो जाएगी।
Also Read: रातभर हुई बारिश के बाद ठण्डा हुआ राजधानी का मौसम
संगठन ने इस बात को लेकर आगाह किया कि संघर्ष के कारण अस्पतालों के बंद हो जाने से यमन में स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 45 प्रतिशत अस्पताल ही अभी भी संचालित हैं और उन्हें चिकित्सा कर्मियों और आवश्यक सामानों की आपूर्ति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। देश की कुल आबादी के दो तिहाई यानी करीब 1.9 करोड़ लोगों को मानवीय और सुरक्षा संबंधी सहायता की जरूरत है।