बड़ी खबर: यूपी में कोरोना का कहर, ड्यूटी कर रहे 1118 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित

0

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में यूपी में अब तक के सबसे ज्यादा 1664 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। इससे पहले 10 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 1347 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि 11 जुलाई को 1403 कोरोना संक्रमित पाए गए।

यूपी पुलिस के 1118 जवान भी कोरोना संक्रमित

ऐसे में आम आदमी ही नहीं, बल्कि पुलिस विभाग में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। महाराष्ट्र पुलिस के पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं यूपी पुलिस के 1118 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

यूपी के पुलिस मुखिया (डीजीपी) एचसी अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्रंटलाइन पर ड्यूटी कर रहे 1118 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें अच्छी खबर यह है कि 676 पुलिस कर्मी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं, जबकि दुखद खबर यह है कि एक क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों का निधन हो गया।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिबंध

डीजीपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद पुलिस अब तक 24.33 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है। इसमें से 62719 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान वाहनों का चालान करके 44.21 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 102604 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 746 एफआईआर दर्ज की गई है।

यूपी पुलिस

यह भी पढ़ें : राज्य में 66 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा के लिए सरकार ने दिए 33 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : विकास दुबे के घर पर मिली पुलिसवालों से लूटी गई एके-47, एक और आरोपी अरेस्ट

यह भी पढ़ें : CO देवेंद्र मिश्रा को गोली मारने के बाद भी नहीं माना विकास, पैरों को दिया था काट…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More