योगी की कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्ताव पास …
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज एक बार फिर कैबिनेट बैठक हुई. योगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी. योगी कैबिनेट की बैठक में पर्यटन, स्वास्थ्य, इंडस्ट्री, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों के प्रस्ताव रखे गए. खास बात यह रही कि इसमें उत्तर प्रदेश चारा नीति 2024- 29 को मंजूरी मिली है.
डिजिटल एग्रीकल्चर की तरफ बढ़ रहा यूपी- शाही
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए शाही ने बताया कि बैठक में यूपी एग्रीटेक नीति 2024 को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिजिटल आधारित खेती के लिए नई क्रांतकारी परिवर्तन के तौर पर यह नीति लाए गई है. इस नीति में कृषि, प्राद्यौगिकी, भूस्थल मौसम आदि की जानकारी मिलेगी. कृषि विभाग को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा. किसानों तक रियल टाइम पर सूचन पहुंचाई जाएगी. उनके लिए डाटा तैयार किया जाएगा.इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब यूपी डिजिटल कृषि की तरफ बढ़ रहा है. इसमें कृषि में नई तकनीक, AI , ब्लॉक, चेन का इस्तेमाल होगा. कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा.
कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले…
# 656 सिक्योरिटी गार्ड 3130 टीचरों को मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव पास.
# अशासकीय माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े हुए पदों पर 2200 शिक्षकों को फिर से नियुक्ति देना का प्रस्ताव.
# माध्यमिक शिक्षा विभाग की 22 एकड़ भूमि को समाज कल्याण को हस्तांत्ररित किये जाने का प्रस्ताव.
# ITPO के माध्यम से समझौता ज्ञापन किये जाने का प्रस्ताव
# स्पेशल इन्वेस्ट रीजन एक्ट बनाये जाने का प्रस्ताव पास.
# पशुधन कुक्कुट एवं मत्स्य आहार प्रोत्साहन नीति 2024, व उत्तर प्रदेश चारा नीति 2024 को मंजूरी.
पशुओं हेतु संतुलित आहार को बढ़ावा देने का लक्ष्य