यूपी के गाजियाबाद में अजब मामला सामने आया है। जहां 10वीं कक्षा के छात्र ने साहिबाबाद थाने की करन गेट पुलिस चौकी से इंसास रायफल चुरा ली थी। पुलिस ने पूरे मामला का खुलासा करते हुए उसे दबोच लिया है। उसके कब्जे से रायफल बरामद हो गई है।
ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों ने सरकार को लिखा पत्र, यूपी में पूरी तरह से स्कूल खोलने की मांग
फायरिंग का मन हुआ तो चुरा ली रायफल
पूछताछ में उसने बताया कि लोगों द्वारा फायरिंग करते हुए कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर देखा था। उसका भी फायरिंग करने का मन किया तो चौकी से पुलिस की रायफल चुरा ली। छात्र नाबालिग है, इसलिए पुलिस उसे बाल सुधार गृह भेजेगी।
उपनिरीक्षक मोहित कुमार ने बताया कि चौकी के लिए आवंटित इंसास रायफल सुरक्षित कमरे में रखी रहती थी। पुलिस के वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी सुविधानुसार थाने से रायफल लाने-ले जाने के बजाय इसे प्रयोग करते थे। ड्यूटी खत्म होने पर कमरे में रख देते थे। वह रायफल कमरे में नहीं दिखी तो पुलिसकर्मियों से पूछताछ और खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने थाने में रायफल चोरी होने की तहरीर दी। उनकी शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।
पुलिस की बड़ी लापरवाही
इस वारदात ने पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि जब 10वीं का छात्र चौकी से पुलिस की रायफल चुरा सकता है तो अपराधी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस जब अपने हथियार की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो जनता की क्या खाक सुरक्षा करेगी।
रायफल का हो सकता था दुरुपयोग
पुलिस का चोरी हुआ रायफल अगर गलत हाथों में पहुंच गया होता तो उसका बहुत दुरुपयोग हो सकता था। गनीमत रही कि पुलिस ने आरोपित छात्र को पकड़कर रायफल बरामद कर ली।
ये भी पढ़ें- देश के कई राज्यों में आकाशीय बिजली का कहर, करीब 70 लोगों की गई जान; पीएम मोदी ने जताई संवेदना
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)