लापरवाही में वैक्सीन बदलकर लगा दी दूसरी डोज़

0

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे वैक्सिनेशन में तमाम गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. ताला मामला सिद्धार्थनगर जिले का है. यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी में कुछ लोगों को कोरोना वैक्सिन के पहले डोज के तौर पर कोविशील्ड लगाया तो दूसरा डोज कोवैक्सीन का लगा दिया. इसका खुलासा हुआ तो हड़कम्प मच गया. मामले की जांच के लिए टीम बनायी गयी थी. जिसकी रिपोर्ट में लापरवाही की बात सामने आयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कई महीनों से लापता थी यह राजकुमारी, अचानक हुईं प्रकट

वैक्सिन लगाते समय किसी ने नहीं दिया ध्यान

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के औंदहीकला के कई लोग एक अप्रैल को वैक्सिन लगवाने के लिए बढ़नी पीएचसी पहुंचे. यहां उन्हें पहली डोज के तौर पर कोविशिल्ड लगाया गया. दूसरी डोज लगवाने के लिए गांव की मालती देवी, छेदीलाल, सनेही, शहाबुद्दीन, मोहम्मद इकराम धोबी, रामसूरत, राधेश्याम शुक्ल, बेलावती, इंद्र बहादुर, रामकुमार, गोपाल, मुन्नी, अनारकली, चंद्रावती, सोमना, रामकिशोर, रामप्रसाद, उर्मिला, नंदलाल चौधरी सहित 20 लोग फिर से बढ़नी पीएचसी पहुंचे. वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें कोवैक्सीन लगा दिया. इस दौरान किसी ने ध्यान नहीं दिया कि पहले डोज में इन लोगों को कौन सी वैक्सीन लगायी गयी थी. इसका लापरवाही का खुलासा हुआ तो हड़कम्प मच गया. स्थानीय सीएमओ ने मामले की तहकीकात के लिए टीम गठित कर दी.

यह भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण आज कब से कब तक रहेगा और कहां-कहां दिखेगा ?

जांच टीम ने लिया सबका बयान

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सौरव चतुर्वेदी एवं एसीएमओ डॉ. डीके चौधरी ने जांच पूरी कर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी को दो दिन पहले भेज दी है. टीम ने पीएचसी के अधीक्षक डॉ. एसके पटेल, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और टीका लगवाने वाले पांच लोगों का बयान लिया है. साथ ही ग्रामीणों का भी बयान दर्ज किया. इस मामले में स्वास्थ्य कर्मियों पर बातचीत की वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि दूसरी कम्पनी का टीका लगने के बाद भी ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की सेहत की जांच की और उन पर नजर रखी हुई है.

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More