योगेश्वर दत्त को मिला रियो ओलंपिक का टिकट
नई दिल्ली। स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने शनिवार को भारत के लिए रियो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है। एशियाई ओलम्पिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में योगेश्वर ने पुरुषों के 65 किलो वजन वर्ग फ्री स्टाइल के फाइनल में जगह बनाई है। योगेश्वर ऐसे दूसरे भारतीय पहलवान हैं जिन्होंने रियो ओलम्पिक के लिये कोटा हासिल किया है।
योगेश्वर दत्त से पहले नरसिंह यादव ने कोटा हासिल किया था। सिल्वर मेडल विजेता योगेश्वर फाइनल में पंहुचने तक अब तक तीन मुकाबले जीत चुके हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने कोरिया के ली सुयुंग चुल को 7-2 से हराया। इसी के साथ ही उन्होंने ओलम्पिक में अपनी जगह पक्की कर ली।
हर श्रेणी में से शीर्ष दो खिलाड़ियों को ओलम्पिक में जाने का मौका मिलेगा, इसी नियम के तहत योगेश्वर को ओलम्पिक का टिकट मिला है।