नई दिल्ली। 62 यात्रियों को लेकर जा रहा इजिप्टएयर के एक विमान को अपहरण कर लिया गया है। इजिप्ट एयर ने ट्वीट कर विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की है। हाईजैक करने के बाद विमान को साइप्रस के लरनाका एयरपोर्ट पर उतारा गया है।
इजिप्ट एयर ने हाइजैकर से बातचीत शुरू की जिसके बाद उसने चार विदेशी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को छोड़कर सभी यात्रियों को रिहा कर दिया है। अभी भी विमान में सात क्रू मेंबर्स और विदेशी यात्रि बंधक हैं।
खबरों में कहा गया है कि अपहर्ताओं से समझौते के लिए बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक विमान को कब्जे में लेने वालों ने कोई मांग सामने नहीं रखी है। साइप्रस का लारनाका एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है और वहां से आने-जाने वाली फ्लाइटों को दूसरे एयरपोर्टों के लिए भेजा जा रहा है।
मिस्र की विमानन सेवा ने अपने बयान में कहा है कि विमान के पायलट ने बताया था कि एक यात्री ने उनसे कहा था कि उन्होंने विस्फोटकों पहन रखे हैं और इसके बाद विमान को लारनाका एयरपोर्ट पर उतारने को कहा।
हाइजैकर का नाम है इब्राहिम
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान हाईजैक करने वाले का नाम इब्राहिम सामाहा है। वह कहां का रहने वाला है अब तक यह साफ नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि इब्राहिम की उम्र करीब 27 साल का है। उसने बातचीत के लिए ट्रांसलेटर की मांग की है।