अथिया : भारतीय कला से प्रेरित परिधानों की मुरीद रही हूं
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने इंडिया कॉत्यूर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2017 में यहां बुधवार को बेहद खूबसूरत और भड़कीले परिधान में श्यामल व भूमिका के शो के लिए रैंप (ramped) वॉक किया। वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।
दोनों डिजाइनरों ने अपना परिधान संग्रह ‘द प्रिंसेसिज सॉयरी’ पेश किया।
अथिया ने मीडिया को बताया, “मैं हमेशा से श्यामल व भूमिका की प्रशंसक और भारतीय कला से प्रेरित परिधानों की मुरीद रही हूं। श्यामल और भूमिका ने समृद्ध भारतीय विरासत और प्राचीन संस्कृति से प्रेरणा लेते हुए आधुनिकता के समावेश के साथ प्रासंगिक परिधान संग्रह तैयार किया है।”
read more: समाज के लिए हानिकारक गतिविधि का समर्थन नहीं : काजल
अभिनेत्री ने कहा कि परिधान के रंग और डिजाइन बेहद खूबसूरत हैं और शोस्टॉपर बनकर वह खुश हैं और सम्मानित महसूस कर रही हैं।
‘द प्रिंसेसज सॉयरी’ उनके पिछले ब्राइडल कलेक्शन ‘द मर्चेन्ट प्रिंसेस’ की तरह ही बेहद खूबसूरत है।
वहीं, भूमिका ने बताया कि ‘द प्रिंसेसज सॉयरी’ उनके अपने परिवार के 1800 वीं सदी के अंतिम दशक की पैतृक कहानियों से प्रेरित है। इस दौरान रंग बिरंगे डिजाइनर परिधान से सजे माॅडलो ने भी हिस्सा लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)