एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अब हिरोइन के साथ लड़ा रहा इश्क!
रियल लाइफ इंस्पेक्टर पर बनी फिल्में आपने बहुत सी देखी होंगी, लेकिन कई आपराधिक मुठभेड़ों में अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाले जाने माने इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह खुद ही परदे पर फाइट करते दिखेंगे।इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद क्राइम ब्रांच की कमान सौंपी गई है। उन्हें ‘रियल लाइफ सिंघम’ कहा जाता है। वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और दबंग छवि के रूप में जाने जाते हैं। अनिरुद्ध सिंह ने एक हिंदी और एक तमिल फिल्म में भी अपने एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं।
लुक देख डायरेक्टर हुआ इंप्रेस
अनिरुद्ध के सिनेमा में जाने की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दरअसल वाराणसी में तैनाती के दौरान एक तमिल फिल्म ‘डॉक्टर चक्रवर्ती’ की शूटिंग हो रही थी। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनिरुद्ध सेट के पास पहुंचे। उनके लुक और अंदाज को देखकर डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल ऑफर कर दिया।फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल ऑफर करने के बाद अनिरुद्ध ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश लेकर शूटिंग की। इसके साथ ही वह बनारस में एनकाउंटर पर बेस्ड हिंदी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ बनारस’ में भी नजर आएंगे।
26 बदमाशों को किया ढेर
अनिरुद्ध सिंह मूल रूप से जालौन के रहने वाले हैं। वह 2001 बैच के इंस्पेक्टर हैं। वाराणसी, जौनपुर, चंदौली में अपने कार्यकाल के दौरान वह काफी चर्चित रहे। बताया जाता है कि उन्होंने अब तक लगभग 26 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।2007 में ढाई लाख के इनामी नक्सली संजय कोल को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद उन्हें प्रमोशन मिला।
क्या कहते हैं अनिरुद्ध
अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि उन्हें अब तक फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका ही मिली है, जिसे करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। फिल्मों में जिस तरह के डायलॉग बोले जाते हैं, वे उनकी पुलिस की नौकरी में रोज का हिस्सा हैं।इन दिनों इलाहबाद के अतरसुइया में तैनात अनिरुद्ध ने अपना मकसद देश के लोगों की सेवा करना और उनके दिल से डर को निकालना है। अब यह देखना खास होगा कि क्या रियल लाइफ सिंघम कहे जाने वाले अनिरुद्ध रील लाइफ में भी अपनी दबंग छवि से दर्शकों का दिल जीत पाएंगे।