नई दिल्ली। अफगानिस्तान के नए संसद भवन पर सोमवार को हमला किया गया। अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि इस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है। हमले के वक्त सांसद संसद में मौजूद थे।
संसद भवन पर हमला तब हुआ, जब सुरक्षा अधिकारी इमारत में प्रवेश कर रहे थे। सुरक्षा अधिकारी सांसदों को सिक्योरिटी को लेकर ब्रीफ करने वाले थे। फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमले में संसद भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
गौरतलब है कि दिसंबर में ही पीएम मोदी ने इस संसद भवन का उद्घाटन किया था। उन्होंने तब कहा था कि कुछ लोगों को भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती चुभ रही है। उन्होंने विकास के लिए आतंकवाद के खात्मे को जरूरी बताया। उन्होंने भारत को अफगानिस्तान का महत्वपूर्ण साथी बताया था।
युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान में भारत की मित्रता की मिसाल के तौर पर बनी इस संसद का काम 2007 में शुरू हुआ था और पिछले साल दिसंबर में इसे देश को समर्पित किया गया। इस इमारत को भारत की ओर से अफगानिस्तान को लोकतंत्र की प्रतीकात्मक भेंट करार दिया गया।