सिल्क साड़ियां ऐसे बनी रहेंगी नई जैसी

0

नई दिल्ली। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप अपनी कीमती सिल्क की साड़ियों को लंबे समय तक नया बनाए रखना चाहती हैं, तो इसके लिए उनकी तहों को बदलने और उन्हें सूती कपड़े में लपेट कर रखने जैसे कुछ आसान उपाय अपना सकती हैं।

सिल्क को सालों तक नया जैसा बनाए रखने के लिए टिप्स देते हुए बिहार के एक हथकरघा ब्रांड, बंका सिल्क के संस्थापक उद्यन सिंह का कहना है कि अपनी सिल्क की साड़ियों को नया बनाए रखने के लिए उन्हें हमेशा सूती कपड़े में लपेट कर रखें। उन्हें धातु के हैंगर में न लटकाएं और हर साड़ी को अलग-अलग कवर में रखें।sikl 01सिल्क को कला का एक नमूना माना जाता है, इसलिए इनका खास ख्याल रखना जरूरी है। नियमित तौर पर कुछ अंतराल के बाद इन्हें निकालें और धूप में रखें। इससे उनकी चमक और रंग कायम रहेंगे।SILK-SARIजानकारों का मानना है कि साड़ियों की तहों को हमेशा बदलते रहें। भारी साड़ियों को अलमारी में लटका कर न रखें। सिल्क की साड़ियों को कीड़े-मकोड़ों से बचाने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें।

नैपथलीन की गोलियों का इस्तेमाल करना भी अच्छा है। जब भी आप इन्हें पहनें, इन्हें अलमारी में रखने से पहले हवा में सुखाएं, ताकि इनमें किसी प्रकार की बदबू न रहें।

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More