जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की इच्छाएं पूरी करें महबूबा : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर राज्य की नई सरकार से जन आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने पर जोर दिया। मोदी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी। उनके उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह को भी पदभार संभालने पर बधाई दी।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “महबूबा मुफ्ती व निर्मल सिंह और उन सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं, जिन्होंने आज (सोमवार) पद की शपथ ली।”
Congratulations & best wishes to Ms. Mehbooba Mufti, Dr. Nirmal Singh & all those who took oath today.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2016
उन्होंने लिखा, “ईश्वर करे जम्मू एवं कश्मीर राज्य की नई सरकार जन आकांक्षाओं व सपनों को पूरा करने में कोई कोर-कसर न छोड़े और राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाए।”
May the new Government of J&K leave no stone unturned in fulfilling dreams & aspirations of the people & take J&K to new heights of progress
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2016
पीडीपी प्रमुख महबूबा (56) ने सोमवार सुबह जम्मू में 21 मंत्रियों के साथ पद की शपथ ली। शपथ राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने दिलाई। राज्य में आठ जनवरी से राज्यपाल का शासन चालू था।
जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन वाली सरकार बनी है।