Zoom ऐप कतई सुरक्षित नहीं, जानें ऐसा क्यों?

जूम ऐप को लेकर गृह मंत्रालय ने नयी ऐडवाइजरी जारी की

0

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने Zoom ऐप के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय ने कहा कि ये ऐप सुरक्षित नहीं है, लोग इसका इस्तेमाल सावधानी से करें। मंत्रालय को इसके खतरे के मद्देनजर यह ऐडवाइजरी जारी करनी पड़ी।

लोग अपने घरों में बैठकर काम कर रहे

कोरोना संकट की वजह से देश में डॉकडाउन जारी है। ऐसे में लोग अपने घरों में बैठकर काम कर रहे हैं। जिस वजह से वीडियो कॉल और कॉन कॉल का यूज बढ़ गया है। इसी दौरान जूम (Zoom) विडियो कांफ्रेंसिंग ऐप का भी लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।

पहले भी जारी की जा चुकी है ऐडवाइजरी

गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सरकार ने पहले भी 6 फरवरी और 30 मार्च को इसको लेकर जानकारी दी थी, ऐसे में इसके इस्तेमाल में सतर्कता बरतें। मंत्रालय से कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर रहा है तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखें और पासवर्ड बदलते रहें। वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में भी किसी को अनुमित देने से पहले सावधानी बरतें।

सतर्कता बरतने के लिए सुझाव

गृह मंत्रालय ने Zoom ऐप यूज करने के दौरान सतर्कता बरतने के लिए जो सुझाव दिए हैं, वो इस प्रकार हैं-

>> हर मीटिंग के लिए नई यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
>> ज्वाइन ऑप्शन को डिसऐबल करे दें।
>> वेटिंग रूम को एनेबल करें, ताकि कोई अन्य यूजर तभी कॉल में शामिल हो सके जब कॉन्फ्रेंस करने वाला अनुमित दें।
>> स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन सिर्फ होस्ट के पास हो।
>> फाइल ट्रांसफपर के ऑप्शन का कम इस्तेमाल करें।
>> किसी व्यक्ति के लिए रिज्वाइन का ऑप्शन बंद रखें।

लाखों लोगों का डेटा बेचा जा रहा

गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर में तेजी से Zoom यूजर्स बढ़े और अब प्राइवेसी को लेकर बड़ी समस्या आने लगी है। ब्लीडिंग कंप्यूटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 5 लाख से ज्यादा Zoom अकाउंट को डार्क वेब में बेचा जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि लाखों लोगों का डेटा यहां सस्ते में बेचा जा रहा है। कई जगहों पर Zoom यूजर्स का डेटा तो फ्री में ही बेचा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक Zoom यूजर्स को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि उनका डेटा बेचा जा रहा है। इनमें यूजरनेम, पासवर्ड और यूजर द्वारा दर्ज की कई जानकारियां शामिल हैं।

10 पैसे प्रति अकाउंट से कम में खरीदा गया

साइबर सिक्योरिटी फर्म Cyble ने दावा किया है कि इस कंपनी ने 5 लाख से ज्यादा Zoom के यूजर क्रेडेंशियल यानी लॉगइन डीटेल्स खरीदी हैं। हालांकि इस फर्म ने कहा है कि ये यूजर्स को अगाह करने के लिए किया गया है। इस फर्म ने कहा है कि ये डेटा 10 पैसे प्रति अकाउंट से कम में खरीदा गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More