जाहिद हामिद ने दिया इस्तीफा,मौलवियों ने रोका प्रदर्शन :पाकिस्तान

0

पाकिस्तान में कट्टरपंथी धार्मिक संगठनों से ताल्लुक रखने वाले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद (Zahid Hamid) ने इस्तीफा दे दिया है। राजधानी इस्लामाबाद में पिछले तीन सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी निर्वाचन कानून 2017 से जुड़े हलफनामे में ‘खत्म-ए-नबुव्वत संबंधी एक कानून में हुए बदलावों के लिए कानून मंत्री को जिम्मेदार बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

Also Read: शरद यादव का ऐलान, बनाएंगे अपनी नई पार्टी

 
इस्तीफे के बाद हुई शान्ति
हामिद के इस्तीफे के बाद कट्टरपंथी धार्मिक समूहों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद और कई अन्य शहरों में अपना प्रदर्शन बंद कर दिया। सूत्रों की जानकारी से मुख्य मांगों को स्वीकार कर लिए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रर्दशन बंद करने का आह्वान किया। कानून में किया गया संशोधन पहले ही वापस लिया जा चुका है। समझौते और हामिद के इस्तीफे के बाद टीएलवाई प्रमुख खादिम हुसैन रिजवी ने देश भर में अपने अनुयायियों को धरना खत्म कर अपने घर लौटने का आदेश दिया।

Also Read:  जीत के साथ अश्विन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

 
संकट की स्थिति से निकलने के लिए इस्तीफा दिया
चुनाव सुधार के संबंध में संसद में लाए गए संशोधन विधेयक के तहत नामांकन के दौरान दिए जाने वाले हलफनामे में किये गए बदलाव को प्रदर्शनकारी मानने को राजी नहीं थे और इस संबंध में हामिद के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इन बदलावों से पहले मुसलमान उम्मीदवारों को अपने हलफनामे में यह लिखित देना होता था कि पैगम्बर मोहम्मद मुसलमानों के अंतिम पैगम्बर थे और उनके बाद और कोई नहीं होगा। संशोधन के दौरान इसी प्रावधान में तब्दीलियां की गयी थीं। पाकिस्तान के रेडियो की खबर के अनुसार, कानून और संसदीय कार्य मंत्री हामिद ने देश को ”संकट की स्थिति से बाहर निकालने के लिए अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को सौंप दिया। रात को प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच हुए समझौते के बाद हामिद ने इस्तीफा दिया है।

साभार: (www.हिन्दुस्तानLive.com) 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More