IPL-9: युवराज ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड
दो महीने से चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन को आखिरकार एक नया विजेता मिल गया है। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। विराट कोहली को सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप और भुवनेश्वर कुमार को सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के लिए पर्पल कैप से नवाजा गया।
युवराज का अनोखा रिकॉर्ड
लेकिन इन सबके बीच इस आईपीएल में हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। एक ऐसा रिकॉर्ड जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसा बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं। जी हां, हैदराबाद को मिली इस जीत के साथ ही युवराज सिंह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होनें वर्ल्डकप, वर्ल्ड टी20, चैंपियंस ट्रॉफी, अंडर-19 वर्ल्डकप और आईपीएल टूर्नामेंट जीता हो।
फाइनल में खेली अहम पारी
युवराज सिंह 10वें ओवर में उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब टीम को बीच के ओवरों में पारी को संवारना था। युवराज ने उस मौके पर महज 23 गेंदों पर दो छक्के और चार चौकों की मदद से 38 रनों की अहम पारी खेली। जिसकी मदद से पांच बड़े टूर्नामेंट में विजेता टीम का हिस्सा होना ही ये बताता है कि युवराज सिंह का कद और टीम में उनकी योग्यता कितनी अहम है। युवराज सिंह ने इस आईपीएल सीजन में 10 मुकाबलों में 27 के औसत से 226 रन बनाए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।