‘बिग बॉस’ में शामिल होने की खबरों पर कैरी मिनाती ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

बिग बॉस

यूट्यूबर कैरी मिनाती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया है कि वह बिग बॉस के 14वें सीजन में बतौर प्रतियोगी शामिल होने जा रहे हैं। कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर है।

मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा हूं- कैरी मिनाती

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा हूं, जो भी आप पढ़ रहे हैं उस पर भरोसा न करें।”

उनके ट्वीट पर यूट्यूबर भुवन बम ने कमेंट में लिखा, “तू अगले साल भी जाएगा, जैसे मैं पिछले 4 साल से जा रहा हूं।”

यूट्यूब बनाम टिकटॉक वीडियो से सुर्खियों में थे कैरी मिनाती

हाल ही में कैरी मिनाटी यूट्यूब बनाम टिकटॉक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। वीडियो में उन्होंने टिकटॉक को रोस्ट किया था। हालांकि बाद में यूट्यूब ने कुछ दिन बाद उनका वीडियो अपने प्लेटफार्म से हटा दिया था।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बताया अपना ‘गौत्र’

यह भी पढ़ें: 29 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)