youth 4 work 11 क्षेत्रीय और 10 विदेशी भाषाओं में होगी लांच
रोजगार और मूल्यांकन मुहैया कराने वाली प्लेटफार्म यूथ4वर्क दिवाली के मौके पर 11 क्षेत्रीय और 10 विदेशी भाषाओं में अपनी सेवाएं शुरू करेगी।
also read : politics : अखिलेश के कामों का श्रेय ले रहें है योगी : नरेश उत्तम
अभ्यास परीक्षा देने की सुविधा भी उपलब्ध है
यूथ4वर्क की शुरुआत साल 2012 में की गई थी और इसका लक्ष्य युवा वर्ग की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को दूर करना है। इस प्लेटफार्म पर रोजगार के अवसर मुहैया कराने के अलावा युवा प्रतिभाओं को मूल्यांकन परीक्षण, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं और प्रमाणन पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यास परीक्षा देने की सुविधा भी उपलब्ध है।
also read : Diwali spcial : डाबर ने पेश किए रियल फ्रूट जूस के 13 गिफ्ट pack
नौकरी के पाने के लिए बेरोजगारी एकमात्र मुद्दा नहीं
यूथ4वर्क के मुख्य कार्रकारी अधिकारी रंचित जैन ने बताया, “युवाओं की समस्या लगभग सभी देशों में एक जैसी ही है और हमारी कंपनी का हमेशा जोर इस बात पर रहा है कि युवाओं के मूल्यांकन के द्वारा इनका किस प्रकार हल किया जाए। किसी नौकरी के पाने के लिए बेरोजगारी एकमात्र मुद्दा नहीं है।”
also read : Tennis : नडाल, फेडरर शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में
ओड़िया और गुजराती भाषाओं में भी लांच होने जा रहा है
उन्होंने कहा, “दुनिया भर में विभिन्न संस्कृति के युवाओं की बड़ी संख्या तक पहुंचने की पहल केवल तब ही की जा सकती है, जब हम उन तरीकों से उन तक पहुंचे, जिसमें वे बेहतर तरीके से हमारे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाने वाले सेवाओं को समझते हैं और इसका एक तरीका उस भाषा में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिसे वे समझते हैं। इसलिए यूथ4वर्क अब हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, बंगाली, पंजाबी, मराठी, उर्दू, मलयालय, कन्नड़, ओड़िया और गुजराती भाषाओं में भी लांच होने जा रहा है।”
also read : दिग्गज कलाकारों के साथ खुद को ‘जज’ करना मुश्किल : देव
जापानी और इतालवी भाषाओं में भी उपलब्ध होगी
जैन ने कहा, “मैक्सिको की कौशल आधारित कंपनी सेंट्रो नेटेक के साथ साझेदारी से हमें भारत के बाहर भी अपनी सेवाओं के विस्तार में मदद मिलेगी। हमारी वेबसाइट अब स्पैनिश, मंदारिन, अरबी, पोर्टगीज, रूसी, जर्मन, फ्रेंच, तुर्की, जापानी और इतालवी भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)