गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करने वालों की अब खैर नहीं
राजस्थान में अगर अब आप ड्राइविंग करते वक्त फोन पर बात करते पकड़े गए तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा। इसके लिए राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर बेंच ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि ड्राइविंग के वक्त फोन का इस्तेमाल कर रहे लोगों की फोटो खींचकर बाकी डीटेल्स के साथ क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) भेजें और लाइसेंस कैंसल करवाएं।
गाड़ी चलाते वक्त करते हैं फोन पर बात
इससे पहले अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) ने कोर्ट को बताया गया कि ढेर सारे लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे ऐक्सिडेंट होते रहते हैं। जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास और रामचंद्र सिंह झाला की बेंच ने ट्रैफिक पुलिस को कहा, ‘आप सुनिश्चित करें कि कोई भी ड्राइविंग के वक्त फोन इस्तेमाल ना करे। ऐसा करते जो भी मिले, उसका फोटो खींचकर बाकी डीटेल्स के साथ आरटीओ को भेजें और उसका लाइसेंस कैंसल करवाएं।’
Also Read : ताजमहल के बदलते रंग पर केंद्र को ‘सुप्रीम’ फटकार
कुशीनगर में भी इसी वजह से हादसा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, ड्राइविंग के वक्त फोन का इस्तेमाल करने से ऐक्सिडेंट के चांस चार गुना बढ़ जाते हैं। दुनियाभर में इस तरह से होने वाले ऐक्सिडेंट की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है।
साल 2016 में गई 2138 लोगों की जान
कोर्ट ने आरटीओ और परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि एक बार सुनवाई के बाद लाइसेंस कैंसल करने की प्रक्रिया शुरू करें। आंकड़ों की बात करें तो साल 2016 में ड्राइविंग के वक्त फोन इस्तेमाल करने वाले 2138 लोगों ने जान गंवाई। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे में भी ड्राइवर के फोन इस्तेमाल करने की खबरें आईं हैं।